ललितपुर के ग्राम नैनवारा में एक युवक ने शराब के नशे में 25 फीट ऊंचे नीम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। 27 वर्षीय रुद्रभान पुत्र भगीरथ ने शुक्रवार शाम को यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, रुद्रभान शराब पीने का आदी था। शुक्रवार को उसने जमकर शराब का सेवन किया था। शाम लगभग चार बजे वह नशे में धुत होकर घर के बाहर नीम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। उसकी मां ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। इसके बाद वह दूसरी बार भी पेड़ पर चढ़ने लगा। मां ने उसे फिर पकड़कर घर के अंदर कर दिया और भैंस को देखने चली गईं। इसी दौरान रुद्रभान घर से निकला और 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। वहां उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कुछ देर बाद मां लौटीं तो उन्होंने अपने पुत्र का शव पेड़ पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम शनिवार शाम 4 बजे किया गया। परिजनों ने बताया कि रुद्रभान घर में अकेला पुत्र था। उसके चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं। उसके पिता शिक्षामित्र हैं। परिवार के अनुसार, शराब के नशे में धुत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।