शराब सेल्समैन से लूटकांड के 2 बदमाश गिरफ्तार:सीतापुर में CCTV की मदद से हुआ खुलासा, कार और बाइक बरामद

Oct 20, 2025 - 18:00
 0
शराब सेल्समैन से लूटकांड के 2 बदमाश गिरफ्तार:सीतापुर में CCTV की मदद से हुआ खुलासा, कार और बाइक बरामद
सीतापुर में पुलिस ने 14 अक्टूबर को शराब सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से रेकी में प्रयोग की गई कार सहित लूट में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस बड़ी वारदात का खुलासा किया है। जिसमें बदमाश वारदात से पहले रेकी करते हुए नजर आए है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह और सीओ सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने लूटकांड में शामिल अभियुक्त अभिषेक कश्यप पुत्र रामचन्द्र कश्यप निवासी ग्राम रसूलपुर और शिवकुमार कहार पुत्र बाबूलाल कहार निवासी पेंडरहिया थाना महोली को अमीरनगर अंडरपास से पहले गिरफ्तार किया है। सीओ सदर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही से लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल UP32 MY 7193, एक कार वर्ना UP16 AH 3825, तथा रुपये 20,300 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे 14 अक्टूबर की रात शराब सेल्समैन सोनू जायसवाल की रेकी कर रहे थे। दुकान बंद कर लौटते समय मुलहई पुल के पास गाड़ी रोककर उन्होंने मारपीट कर 90 हजार रुपए लूटे थे। घटना के बाद आरोपी मौके से गाड़ी समेत फरार हो गए थे। सीओ ने बताया कि इस वारदात में चार अन्य साथी भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह, उपनिरीक्षक बिनोद कुमार, उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह, आरक्षी राहुल भदौरिया, आरक्षी मनीष चौधरी और आरक्षी सोनल तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0