एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बारे में बताया कि उनकी मां ने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। सोहा ने यह भी बताया कि शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म स्वीकार किया था। हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में सोहा ने बताया कि उनके माता-पिता, शर्मिला और टाइगर पटौदी की शादी में कोई बड़ी मुश्किल नहीं आई थी। सोहा ने कहा, "जब उन्होंने (शर्मिला टैगोर) मेरे पिता से शादी की थी, तब उन्होंने अपना धर्म बदला था। उनका नाम आयशा है। यह थोड़ा कंफ्यूजिंग हो सकता है क्योंकि कभी वह 'आयशा' साइन करती थीं, कभी 'शर्मिला'। ये सब अलग-अलग पहचानें हैं, लेकिन क्योंकि पूरे प्रोफेशनल करियर में वह शर्मिला टैगोर रही हैं, इसलिए लोग उन्हें उसी नाम से जानते हैं, लेकिन वह आयशा भी हैं।" बता दें कि सिमी गरेवाल के शो में मंसूर अली खान ने भी बताया था कि शर्मिला टैगोर का नाम आयशा रखने का सुझाव उन्होंने दिया था। वहीं, शर्मिला टैगोर ने कहा था, “यह आसान नहीं था, लेकिन बहुत मुश्किल भी नहीं। इसे समझकर अपनाना पड़ा। पहले मैं बहुत धार्मिक नहीं थीं। अब मुझे हिंदू धर्म और इस्लाम के बारे में ज्यादा जानकारी है।” इसके अलावा अपनी शादी को लेकर शर्मिला ने बरखा दत्त के यूट्यूब चैनल मोजो स्टोरी में बातचीत में बताया था कि कोलकाता में शादी के समय उनके माता-पिता को धमकी भरे टेलीग्राम मिले थे। मंसूर के परिवार को भी थोड़ी चिंता हुई थी। बता दें कि एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘अपुर संसार’ से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। वह ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘सफर’ और ‘छोटी बहू’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें 'टाइगर पटौदी' के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। सिर्फ 21 साल की उम्र में वे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे।