बिजनौर के चांदपुर रोड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका चचेरा भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी ऋतिक (24) के रूप में हुई है। ऋतिक अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ मंडावर में शादी के कार्ड बांटने गया था। देर शाम को दोनों वापस लौट रहे थे। चांदपुर रोड पर सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऋतिक के ताऊ के बेटे की 5 मई को शादी थी, जिसके कार्ड वे बांट रहे थे। ऋतिक की मौत से परिवार में शोक की लहर है।