शादी के 10 दिन बाद युवक ने की आत्महत्या:बाराबंकी में घर के बाहर लगाई फांसी, परिवार में कोहराम

May 25, 2025 - 09:00
 0
शादी के 10 दिन बाद युवक ने की आत्महत्या:बाराबंकी में घर के बाहर लगाई फांसी, परिवार में कोहराम
बाराबंकी के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। निहाली शुक्लन पुरवा उमरपुर तालुक गांव में 25 वर्षीय सत्यम मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्यम स्वर्गीय ओम प्रकाश मिश्र के पुत्र थे। उन्होंने देर रात घर के सामने रखे छप्पर के बड़ेर में गमछे से फांसी लगा ली। सत्यम की शादी 14 मई को हुई थी। वह एक राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सत्यम की पत्नी शालिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0