हरदोई में एक नवविवाहित युवक ने शादी के दो दिन बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में पेड़ से लटकता उसका शव ग्रामीणों ने देखा। परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी गई। शव देखकर मौके पर पहुंचे परिजन रोने लगे। ये मामला हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोडरा गांव का है। 12 मई को बारात वापस लौट आई थी युवक का नाम नीरज (23) था। उसकी शादी 11 मई को नयापुरवा मजरा अटवा कटैया गांव में हुई थी। बारात 12 मई को वापस लौटी थी। 13 मई को नीरज ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नीरज के परिजनों के मुताबिक, उन्हें सुसाइड का कारण नहीं पता है। शादी में वह खुश नजर आ रहा था। नीरज शांत स्वभाव का था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।