शादी समारोह में फायरिंग, युवक बाल-बाल बचा:मुरादाबाद में आरोपी पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल

Nov 4, 2025 - 21:00
 0
शादी समारोह में फायरिंग, युवक बाल-बाल बचा:मुरादाबाद में आरोपी पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एसी फार्म हाउस में एक वैवाहिक समारोह के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित विशाल ने सिविल लाइन थाने में दी तहरीर में बताया कि आरोपी अंकुर पाल ने झगड़े के दौरान तमंचा उसकी छाती पर रखकर फायर किया था। विशाल ने फुर्ती से उसका हाथ हटा दिया, जिससे गोली छत की गर्ड से टकराई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय मौजूद लोगों ने पूरी वारदात को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग के बाद आरोपी अंकुर पाल तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी अंकुर पाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी अंकुर पाल का आपराधिक इतिहास भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0