शामली के कैराना के चौक बाजार में देर रात एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा को गालियां दीं और एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौक बाजार में किसी मामूली कहासुनी के बाद युवक पुलिस टीम से उलझ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक नशे में धुत था और लगातार अपशब्दों का प्रयोग करता रहा। इसी दौरान उसने एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने युवक को काबू में कर हिरासत में लिया और थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी समय पाल अत्रि ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अभद्र व्यवहार सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो की भी जांच की जा रही है।