शामली में बड़े पैमाने पर सेल टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेल टैक्स विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। माफियाओं द्वारा खुलेआम सरकार को चूना लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड और अन्य स्थानों से प्रतिदिन सुबह-शाम कई वाहनों में सेल टैक्स चोरी का माल शामली लाया जाता है। इस माल को बाद में रेहड़ों और रिक्शाओं के माध्यम से विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया जाता है। इससे सरकारी खजाने को भारी क्षति पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि शहर के दिल्ली रोड पर अकरम और भैंसवाल रोड पर कमल सहित कई अन्य लोग इस सेल टैक्स चोरी में संलिप्त हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ियों से माल उतारकर रिक्शा और रेहड़ों में लादकर भेजा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से बादाम, अखरोट, तांबा, पीतल, चांदी के बर्तन और विभिन्न प्रकार के गारमेंट जैसे सामान बिना सेल टैक्स चुकाए लाए जाते हैं। इन सामानों को फिर शहर और कस्बों की अलग-अलग दुकानों पर रेहड़ों के जरिए पहुंचाया जाता है। इतने बड़े पैमाने पर हो रही इस सेल टैक्स चोरी के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जब इस मामले में अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते सेल टैक्स चोरी करने वाले लोग अच्छा खासा मुनाफा कमाते है। लेकिन दूसरी तरफ राजस्व को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते है। वही इस पूरे मामले जब जीएसटी विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई। तो उन्होंने इस मामले में कोई भी कार्यवाही करने असमर्थता जताते हुए विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत को जानकारी लेने को कहा। लेकिन जब असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत को फोन किया गया तो उनके फोन पर लगातार घंटी जाती रही लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा।जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सारा खेल कही न कही मिलीभगत से हो रहा है।