शामली में केराना पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर गो-तस्करों के खिलाफ घेराबंदी कर एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद पुत्र वशीर पहले से कई अपराधों में वांछित था और उस पर 15,000 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस (315 बोर) और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी केराना भेजा गया। उसका साथी अबूजर अंधेरे और फसल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले की केराना पुलिस के अनुसार, गत 27 सितंबर को ग्राम रामड़ा तिराहे पर गो-तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर गोलीबारी हुई थी। उस समय गोतस्कर सोनू उर्फ शानू घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ था, जबकि उसके साथी फरार हो गए थे। तब से फरार अभियुक्तों की तलाश जारी थी। इस दौरान शाहिद पर गौकशी और पशु क्रूरता से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि फरार साथी की जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा।