शाहजहांपुर में कटरा नगर पंचायत चुनाव रद्द:अध्यक्ष मुख्तियार अहमद पर 4 साल चुनाव लड़ने पर रोक

Nov 3, 2025 - 21:00
 0
शाहजहांपुर में कटरा नगर पंचायत चुनाव रद्द:अध्यक्ष मुख्तियार अहमद पर 4 साल चुनाव लड़ने पर रोक
शाहजहांपुर में कटरा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को अदालत ने शून्य घोषित कर दिया है। कोर्ट ने अध्यक्ष मुख्तियार अहमद पर चार साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है। यह फैसला भाजपा प्रत्याशी सोनम गुप्ता और दूसरे नंबर पर रहीं पूजा कसाना की याचिका पर आया, जिन्होंने मुख्तियार अहमद पर आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप लगाया था। दरअसल, कटरा नगर पंचायत सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुख्तियार अहमद ने जीत हासिल की थी और वह अध्यक्ष बने थे। इस चुनाव में पूजा कसाना दूसरे और भाजपा प्रत्याशी सोनम गुप्ता तीसरे स्थान पर रही थीं। दोनों ने आरोप लगाया था कि मुख्तियार अहमद ने चुनाव के दौरान हलफनामे में अपने आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाई थी। याचिकाकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्तियार अहमद ने पीलीभीत के साथ-साथ शाहजहांपुर में भी अपना वोट बनवाया था। इन आरोपों के बाद सोनम गुप्ता और पूजा कसाना ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शाहजहांपुर की अदालत में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा ने फैसला सुनाया। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि याची सोनम गुप्ता बनाम मुख्तियार अहमद व अन्य की याचिका स्वीकार की जाती है। प्रत्याशी मुख्तियार अहमद का 23 मई 2023 को हुआ निर्वाचन, अध्यक्ष नगर पंचायत कटरा के पद के लिए, शून्य और अमान्य घोषित किया जाता है, तथा उक्त पद रिक्त घोषित किया जाता है। मुझे और कटरा की जनता को इंसाफ दिया अदालत ने अपने फैसले में मुख्तियार अहमद को चार वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं पूजा कसाना ने कहा कि अदालत ने मुझे और कटरा की जनता को इंसाफ दिया है। इस फैसले पर कटरा नगर अध्यक्ष मुख्तियार अहमद ने कहा कि उनके ऊपर पीलीभीत में पांच-छह मुकदमे थे, जो अब खत्म हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे पीलीभीत में रहते थे और उनका वोट वहीं था, लेकिन पिछले 10-15 साल से वे शाहजहांपुर में रह रहे हैं। उनका कहना था कि पीलीभीत का वोट कट जाना चाहिए था। मुख्तियार अहमद ने यह भी कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0