शीशगढ़ में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत:बाजार से लौटते समय हुआ हादसा, घर में मातम

Nov 11, 2025 - 22:00
 0
शीशगढ़ में सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत:बाजार से लौटते समय हुआ हादसा, घर में मातम
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम बहेड़ी क्षेत्र के गांव सुकटिया के पास हुई। मृतक की पहचान शीशगढ़ के ग्राम टेरा निवासी जीसुख राम पुत्र गेंदन लाल के रूप में हुई है। वह नारायन नगला बाजार से मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। राहगीरों ने जीसुख राम को सड़क पर संदिग्ध हालत में पड़ा देखा और बहेड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया। जीसुख राम की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटे की शादी हो चुकी है और दो बेटियां हैं। मंगलवार शाम को जब शव गांव टेरा पहुंचा, तो परिजनों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि कहीं यह सिर्फ सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि कोई अन्य घटना हो सकती है, हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है। मृतक ने हेलमेट पहना हुआ था। थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0