पैसे न होने के बावजूद लग्जरी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करने वाले आरोपी को फेज वन थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की फॉरच्यूनर कार बरामद हुई है। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास पता करने में जुट गई है। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों कार चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। शौक पूरा करने के लिए की चोरी
टीम ने रविवार को फेज वन थाना क्षेत्र स्थित एजी एन्वायरो के पास से एक आरोपी को चोरी की फॉरच्यूनर के साथ दबोच लिया। वाहन संबंधी दस्तावेज जब आरोपी से मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। आरोपी की पहचान बिहार के कैमूर निवासी 21 वर्षीय जमील अंसारी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। पैसा न होने के कारण उसका शौक पूरा नहीं हो रहा था। ऐसे में अपने शौक को पूरा करने के लिए वह रैकी कर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने लगा। नंबर प्लेट हटाकर चलाता फिर बेच देता
चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट हटाकर आरोपी उसे खुद ही चलाता है। अगर इस दौरान चोरी की गाड़ी का उसे अच्छा दाम मिल जाता है, तो आरोपी बेच भी देता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व में लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में दो केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। जमील के पास से चोरी की जो गाड़ी बरामद हुई है, वह हरियाणा नंबर की है। पुलिस बिहार और हरियाणा समेत अन्य जगहों से भी आरोपी का आपराधिक इतिहास पता कर रही है।