श्याम नगर में बैटरी फैक्ट्री पर UPPCB का छापा:वाट्सएप की शिकायत पर पहुंची टीम, एसिड के मिले ड्रम

Jun 22, 2025 - 06:00
 0
श्याम नगर में बैटरी फैक्ट्री पर UPPCB का छापा:वाट्सएप की शिकायत पर पहुंची टीम, एसिड के मिले ड्रम
श्याम नगर स्थित रामपुरम में आवासीय प्लाट में संचालित हो रहे बैटरी फैक्ट्री पर यूपीपीसीबी ने छापा मारा। इस दौरान एसिड व पानी का प्रयोग कर बैटरी वाटर का उत्पादन होते मिला। इसके साथ ही पुरानी बैटरी का खरीद–फरोख्त करते हुए पाया गया। घर के साथ फुटपाथ पर भी चल रहा था काम भू–स्वामी के घर के साथ ही फुटपाथ पर भी कार्य कर रहा था। इस पर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए भवन स्वामी को तत्काल कार्य बंद करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इसकी जानकारी नगर निगम और केडीए को देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वायु प्रदूषण के साथ बढ़ रहा था मृदा प्रदूषण यूपीपीसीबी को वाट्सएप के जरिए शिकायत की गई कि आवासीय क्षेत्र रामपुरम में बैटरी की फैक्ट्री की वजह से वायु प्रदूषण के साथ ही मृदा प्रदूषण बढ़ रहा है। इस पर विभाग के वैज्ञानिक सहायक एसके अवस्थी, जेआरएफ हर्षित शुक्ला ने टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया। घर के बाहर रखा मिला प्लास्टिक बोतल व एसिड ड्रम निरीक्षण में पाया गया कि शिकायती स्थल पर प्लाट संख्या 18 बी रामपुरम में उद्योग स्थापित एवं संचालित है। यहां एसिड एवं वाटर का प्रयोग कर बैटरी वाटर का उत्पादन कार्य पाया गया। उद्योग में पुरानी बैटरी की खरीद-फरोख्त का कार्य भी होते पाया गया। निरीक्षण के समय निवास के बाहर प्लास्टिक बोतल, एसिड ड्रम, रखा पाया गया साथ ही लोडर में भी एसिड ड्रम रखे हुए पाए गए। उद्योग का नही लिया था लाइसेंस यह भी पाया गया कि घर के बाहर सड़क के किनारे फुटपाथ पर भी कार्य किया जा रहा है। उद्योग का कोई लाइसेंस भी लिया गया नहीं गया था। आवासीय व रिहायशी क्षेत्र में इस तरह का कार्य प्रतिबंधित है। जिसपर उद्योग मालिक को फटकार लगाई गई। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने बताया कि नगर निगम और केडीए को पत्र भेजा गया है। आवासीय भू उपयाेग में चल रही व्यवसाविक एवं औद्योगिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0