श्रावस्ती में बिना मान्यता वाले मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले में सातवें दिन 15 और मदरसे बंद किए गए। इनमें भिनगा में 4, इकौना में 2 और जमुनहा में 9 मदरसे शामिल हैं। इन मदरसों के पास मान्यता से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं मिले। दरअसल पिछले 7 दिनों में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई में भिनगा, इकौना और जमुनहा तहसील में कुल 68 मदरसे बंद कराए गए हैं। साथ ही धारा-67 के तहत 164 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित संस्थाओं की जांच चल रही है। ग्राम सभा और सरकारी जमीन पर बने मदरसों की जांच की जा रही है। जो मदरसे मान्यता के मानकों को पूरा नहीं करते, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार जिले में कुल 297 मदरसे हैं। इनमें से 105 मदरसों के पास मान्यता है, जबकि 192 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इन अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।