श्रावस्ती में किशोरी की संदिग्ध मौत:भाभी के कमरे में फंदे से लटकी मिला शव, जुड़वा बहन ने दी सूचना

Aug 7, 2025 - 15:00
 0
श्रावस्ती में किशोरी की संदिग्ध मौत:भाभी के कमरे में फंदे से लटकी मिला शव, जुड़वा बहन ने दी सूचना
श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम सेमगढ़ा में बुधवार रात एक दुखद घटना सामने आई। यहां 13 वर्षीय किशोरी शाबरीन संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी हुई मिली। घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है। अशलम उर्फ जिलेदार की पुत्री शाबरीन ने अपनी भाभी के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाबरीन की जुड़वा बहन आफरीन ने जब यह देखा तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला। लेकिन तब तक शाबरीन की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई अन्य कारण है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0