श्रावस्ती के हरिहरपुर रानी ब्लॉक के गद्दी पुरवा गांव में मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग हरिहरपुर रानी मुख्यालय को भी जोड़ता है। इस रास्ते से रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आते-जाते हैं। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मार्ग पर काफी दूर तक पानी भर गया है। इस मार्ग से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को गुजरना मुश्किल हो रहा है। वहीं मार्ग के किनारे बने मकानों के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि धूप निकलने की वजह से पानी अत्यधिक गर्म रहता है जिसमें से होकर निकलना मुश्किलों भरा काम है। वही ज्यादा दिनों तक जल भराव बने रहने से जल जनित बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। गांव के निवासी चिंकू के अनुसार, पहले लोगों के खेतों से होकर पानी निकल जाता था। लेकिन आबादी बढ़ने के साथ लोगों ने अपने खेतों में घर बना लिए और मिट्टी पटाई करवा दी। वहीं अब जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य मार्ग पर पानी काफी दूर तक जमा हो जाता है। रिजवान, चिंकू समेत दर्जनों ग्रामीणों और मार्ग से निकलने वाले राहगीरों ने प्रशासन से नाली निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि नाली बनने से जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और लोगों को जल भराव जैसी बड़ी समस्या से राहत मिलेगी। क्योंकि नाली निर्माण हो जाने से सड़कों पर जमा होने वाला पानी आसानी से नाली के जरिए उचित स्थान पर निकल जाया करेगा।