संतकबीरनगर के नेदुला चौराहे पर लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर रविवार रात एक वैगनआर कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल गई। हालांकि, कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना उस समय हुई जब गोरखपुर के घघसरा के डुमरी नेवास निवासी अमित राज, जो खलीलाबाद के सरैया के पास किराए के मकान में रहते हैं, शाम करीब छह बजे अपनी कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। नेदुला के पास पहुंचते ही कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर कार सवार तुरंत बाहर निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन चालक सुरक्षित रहा।