मेंहदावल नगर पंचायत के नायक टोला में शुक्रवार देर रात एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। सत्यवान पाठक के घर में चोर छत के रास्ते घुसे। परिवार के सोने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर की अलमारी से सोने का एक हार, बेदी और अंगूठी समेत कुछ नकदी चुरा ली। चोर आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े और सीढ़ी से घर में उतरे। सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो घर की हालत देखकर चोरी का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। सर्विलांस और लोकल यूनिट की मदद से जांच की जा रही है। मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।