संभल के केमिकल कारखाने में आग का VIDEO:कारखाना मालिक समेत दो मजदूर झुलसे, मजदूरों की हालत गंभीर

Jun 1, 2025 - 21:00
 0
संभल के केमिकल कारखाने में आग का VIDEO:कारखाना मालिक समेत दो मजदूर झुलसे, मजदूरों की हालत गंभीर
संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र की सरायतरीन में एक केमिकल कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में तीन मजदूर झुलस गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास नवाबखेल मोहल्ले में हुई। 50-55 गज के इस कारखाने में हैंडीक्राफ्ट से बने उपकरणों की केमिकल से सफाई का काम होता था। चार मजदूर काम कर रहे थे, तभी कारखाने के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी केमिकल तक पहुंची और आग भड़क गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मजदूर सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान आग की लपटें बाहर तक फैल गईं। झुलसे मजदूरों में मोहम्मद नूर, जैद और फैजान शामिल हैं। फैजान कारखाने का मालिक भी है। आग में एक बाइक और कारखाने की मशीनें जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0