संभल के डीपीआरओ निलंबित:स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही, एक महीने में जांच रिपोर्ट तलब

Aug 23, 2025 - 12:00
 0
संभल के डीपीआरओ निलंबित:स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही, एक महीने में जांच रिपोर्ट तलब
संभल के जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें पंचायतीराज निदेशालय से संबद्ध किया गया है। जांच की जिम्मेदारी पंचायतीराज निदेशालय के संयुक्त निदेशक संजय कुमार बरनवाल को सौंपी गई है। डीपीआरओ द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च तक की प्रगति रिपोर्ट में कई खामियां पाई गईं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 में सीएम डैशबोर्ड पर ओडीएफ प्लस फेज-2 के तहत आरआरसी और कूड़ा कलेक्शन कार्यों की प्रगति अपर्याप्त थी। साथ ही, सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर के भुगतान को लेकर उच्चाधिकारियों को गलत जानकारी दी गई। डीएम ने 6 जून को शासन को भेजी रिपोर्ट में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कार्यों में रुचि न लेने की पुष्टि की। जांच अधिकारी को एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। गुन्नौर के पूर्व भाजपा विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अमरोहा के सीडीओ के नेतृत्व में चल रही है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार, लगातार मिल रही शिकायतों और विभागीय कार्यों में लापरवाही के कारण डीपीआरओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। वर्तमान में यह जिम्मेदारी एडीपीआरओ को सौंप दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0