संभल के हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नखासा थाना क्षेत्र के खग्गूपुरा गांव निवासी राहुल (30) के रूप में हुई है। राहुल को मंगलवार शाम नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वह शराब का आदी था। बुधवार शाम लगभग 7 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। नशा मुक्ति केंद्र के लोग उन्हें चंदौसी चौराहे तक लाए। मृतक के छोटे भाई शिवरतन ने बताया कि चंदौसी चौराहे पर पहुंचने तक राहुल की मौत हो चुकी थी। उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राहुल की शादी 2015 में हुई थी। उनके परिवार में पत्नी रश्मि और तीन बच्चे हैं। बड़े बेटे रघु की उम्र 8 साल, बेटी रुही 4 साल की है और एक छोटी बच्ची भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।