संभल को जिला मुख्यालय बनाने की मांग:बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, 80% जनता के हित में बताया फैसला

May 19, 2025 - 18:00
 0
संभल को जिला मुख्यालय बनाने की मांग:बार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, 80% जनता के हित में बताया फैसला
संभल बार एसोसिएशन ने सोमवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें संभल जनपद का जिला मुख्यालय संभल तहसील में स्थापित करने की मांग की गई है। बार एसोसिएशन का कहना है कि यह फैसला जनहित में लिया जाना चाहिए। उनके अनुसार, जनपद की करीब 80 प्रतिशत आबादी के लिए यह सुविधाजनक होगा। वकीलों ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय संभल तहसील में होने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. अमित कुमार उठवाल, शरद भारद्वाज, माधव मिश्रा, मुस्तहसिन रजा जैदी शामिल थे। इसके अलावा गुरुदत्त गुप्ता, वसी हसन, प्रमेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, राकेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, सचिन चौहान और प्रदीप सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0