संभल में अवैध हूटर से जनता परेशान:आजाद अधिकार सेना ने कार्रवाई की मांग की, एएसपी को सौंपा ज्ञापन

Nov 10, 2025 - 13:00
 0
संभल में अवैध हूटर से जनता परेशान:आजाद अधिकार सेना ने कार्रवाई की मांग की, एएसपी को सौंपा ज्ञापन
संभल में सरकारी आदेशों के बावजूद कई निजी वाहन चालक अपने वाहनों पर अवैध रूप से हूटर और सायरन का प्रयोग कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को आजाद अधिकार सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह को सौंपा। पार्टी के प्रदेश महासचिव खिजर गौस ने बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने वीआईपी कल्चर समाप्त करने के उद्देश्य से लाल-नीली बत्तियों, हूटर और सायरन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद, जनपद सम्भल में अनेक निजी और गैर-अधिकृत व्यक्ति अपने निजी वाहनों पर अवैध रूप से हूटर और सायरन का उपयोग कर रहे हैं। खिजर गौस के अनुसार, इससे आम जनता में भय और असुविधा की स्थिति पैदा हो रही है, जो शासनादेशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालक स्वयं को कानून से ऊपर समझने लगे हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। आज़ाद अधिकार सेना ने प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पुलिस विभाग से इस पर विशेष अभियान चलाकर अवैध हूटर लगे वाहनों को चिन्हित करने और संबंधित वाहन स्वामियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का आग्रह किया। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। जनपद में अवैध हूटर लगे वाहनों की पहचान कर उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाए; ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही की जाए; और “हूटर हटाओ अभियान” पूरे जनपद में प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति स्वयं को कानून से ऊपर न समझे। इस दौरान पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष फैजान, जिला प्रभारी डॉ. शाहनवाज चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष रागिब हुसैन, नौशाद शेख, दीपक, फुरकान मिस्त्री, जुनैद, नईम और उस्मान खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि पुलिस विभाग शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाकर आम जनता को राहत प्रदान करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0