संभल में कल होगी RO-ARO की परीक्षा:15 केंद्रों पर 7056 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी

Jul 26, 2025 - 21:00
 0
संभल में कल होगी RO-ARO की परीक्षा:15 केंद्रों पर 7056 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी
संभल में कल 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7056 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक हुई। एसपी कृष्ण विश्नोई और एडीएम प्रदीप वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि 15 परीक्षा केंद्रों में से 10 केंद्र संभल नगर पालिका क्षेत्र में और 5 केंद्र चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित हैं। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों के बारे में भी जानकारी दी। परीक्षा के दिन केंद्र व्यवस्थापकों को सुबह 6:00 से 6:15 बजे तक अपने केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। वर्षा के मौसम को देखते हुए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को अंतर्निरीक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक को प्रत्येक केंद्र पर मेडिकल टीम और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने पर जोर दिया है। परीक्षा से संबंधित गोपनीयता बनाए रखने और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। लोक सेवा आयोग से आए समन्वयी पर्यवेक्षक अखिलेंद्र कुमार ने भी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0