संभल जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया और पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। उक्त घटना संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के मल्हा मुस्तफाबाद गांव की है। गांव में झमेल सिंह और ऋषि पाल के बीच जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा है। दो दिन पहले भी उनके बीच झगड़ा हुआ था।गुरुवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते पथराव भी होने लगा, जिसमें कई लोग घायल हुए। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें ग्रामीणों के हाथों में लाठी-डंडे दिख रहे हैं और दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और थाना पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।