संभल के सरायतरीन क्षेत्र के मोहल्ला हौज कटोरा में सोमवार को एक जर्जर विद्युत पोल गिर गया। इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि आसपास के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मोहल्ले में दर्जनभर से अधिक विद्युत पोल जर्जर अवस्था में हैं और नीचे से गल रहे हैं। एक निवासी ने बताया कि उन्हें हर समय किसी बड़े हादसे का डर सताता रहता है। उन्होंने प्रशासन और विद्युत विभाग से इन जर्जर पोलों को जल्द बदलने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जूनियर अभियंता (जेई) अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गिरे हुए पोल को ठीक किया गया और बिजली आपूर्ति बहाल की गई। विभाग ने आश्वासन दिया है कि मोहल्ले के अन्य जर्जर पोलों की भी जांच कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने और जर्जर पोलों पर 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन का भार होना बेहद खतरनाक है। ऐसे पोल कभी भी गिर सकते हैं, जिससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि मानव जीवन को भी गंभीर खतरा हो सकता है। स्थानीय निवासी इस मुद्दे पर सतर्क हैं और प्रशासन से लगातार जर्जर विद्युत पोलों को बदलने में देरी न करने की अपील कर रहे हैं। यह घटना समय पर रखरखाव और निगरानी के अभाव में बड़े हादसों की संभावना को उजागर करती है।