संभल में टीकाकरण टीम से बदसलूकी:सपा विधायक के कॉलेज में हंगामा, आशा कार्यकर्ताओं को दी FIR की धमकी

Apr 26, 2025 - 17:00
 0
संभल में टीकाकरण टीम से बदसलूकी:सपा विधायक के कॉलेज में हंगामा, आशा कार्यकर्ताओं को दी FIR की धमकी
संभल में टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान एक विवाद सामने आया है। समाजवादी पार्टी के विधायक इककबाल महमूद के नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलेज में टीकाकरण के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई। एएनएम प्रियंका और आशा कार्यकर्ता सुनीता जब कॉलेज में टीकाकरण के लिए पहुंचीं, तो कॉलेज प्रधानाचार्य ने इसका विरोध किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बार-बार मना करने के बावजूद टीम यहां आ जाती है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, प्रधानाचार्य ने उन्हें एफआईआर की धमकी दी। घटना की जानकारी एएनएम ने आईओ किरण को दी। प्रधानाचार्य ने फोन पर भी कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया और फोन काट दिया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. सुनील त्यागी ने कोतवाली संभल पुलिस में कॉलेज प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में इंस्पेक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप भी प्रधानाचार्य पर लगाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0