संभल में डंपर ने राहगीर को कुचला:दो कारों और बाइक में टक्कर मारी, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत 5 घायल

May 24, 2025 - 00:00
 0
संभल में डंपर ने राहगीर को कुचला:दो कारों और बाइक में टक्कर मारी, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत 5 घायल
संभल में एक तेज रफ्तार डंपर ने राहगीर को कुचल दिया। इस हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर ने दो कारों को भी टक्कर मार दी, जिससे 5 लोग घायल हो गए। पहला हादसा कोतवाली संभल क्षेत्र की चौधरी सराय पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर हुआ। दूसरा हादसा थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के पीला खदाना के पास हुआ। चौधरी सराय चौराहे पर मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हयातनगर में हुए हादसे में सिरसी निवासी मोहम्मद नाजिम की डिजायर कार को डंपर ने टक्कर मार दी। नाजिम को चोट नहीं आई, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा। इसी डंपर ने मुरादाबाद के करुला निवासी नाजिम की स्विफ्ट कार को भी टक्कर मार दी। कार में नाजिम की पत्नी मरियम और दो बच्चे उवैद रजा (6 वर्ष) और हया फात्मा (1 वर्ष) भी सवार थे। सभी घायल हो गए।एक अन्य हादसे में मंडी किशनदास सराय निवासी मौ. शमशाद को ट्रक ने टक्कर मार दी। वह बाइक से अपनी पत्नी हसीबा की दवाई लेकर लौट रहे थे। घायल शमशाद को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।सीओ आईपीएस आलोक भाटी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0