उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में बारिश के कारण एक मजदूर का कच्चा मकान ढह गया। मीरपुर साकीपुर गांव के निवासी अनिल कुमार का मकान सुबह के समय गिर गया। घटना के समय अनिल कुमार के बच्चे स्कूल में थे और पत्नी घर से बाहर काम कर रही थी। मकान गिरने से घर में रखा सारा सामान, राशन, बर्तन और चारपाई मलबे में दब गए। अनिल कुमार एक फार्म में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि समय की कमी के कारण छत की मरम्मत नहीं हो पाई। छत पर घास उग आई थी। बारिश के कारण पानी भर जाने से छत की कड़ियां टूट गईं और पूरा मकान ढह गया। उनकी पत्नी की सेहत भी ठीक नहीं रहती है। हल्का लेखपाल सुभाष कुमार ने कहा कि मकान गिरने की सूचना मिल गई है। वे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे और उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।