संभल में लग्न समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से हड़कंप मच गया। इस घटना में कैटरिंग का काम कर रहा एक वेटर और दूल्हे के चार रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वेटर को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर में हुई। गांव निवासी बुद्धा के बेटे संजीव की लगन का कार्यक्रम चल रहा था। ऋषिपाल ने कैटरिंग का ठेका लिया था और हयातनगर क्षेत्र के सिकंदरपुर सराय निवासी 18 वर्षीय सैफ रहमान वेटर के तौर पर काम कर रहा था। घटना के तुरंत बाद घायल वेटर सैफ को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। दूल्हे के चार अन्य घायल रिश्तेदारों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फैजान नामक एक व्यक्ति ने बताया कि वह सैफ के साथ कॉफी मशीन पर काम कर रहा था। फैजान के अनुसार, उसने सैफ को मोबाइल चार्ज करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान गैस बनने के कारण कॉफी मशीन फट गई। फैजान ने बताया कि सैफ के अलावा दूल्हे पक्ष के तीन-चार रिश्तेदार भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें कहां ले जाया गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है।