संभल में हुए दर्दनाक सड़क खाते में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारकर रौंद दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस, डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में बदायूं के दो किशोर और एक संभल का युवक शामिल है। मंगलवार की रात करीब 01:30 बजे सड़क हादसा जनपद संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव जुलेपुरा के निकट हुआ है। बाइक सवार मृतक एक युवक और दो किशोर किसी होटल पर काम करने के बाद वापस घर के लिए लौट रहे थे, तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लाया गया जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम रेहान (18 वर्षीय) पुत्र अल्हानूर गांव व थाना रजपुरा, जनपद संभल है, जबकि अरमान (15 वर्षीय) पुत्र कानू एवं हसनैन (16 वर्षीय) पुत्र हाशिम अली निवासी गांव नदाल, थाना सहसवान जनपद बदायूं है। आपको बता दें कि गुन्नौर से जुनावई की ओर आते समय गांव जुलेपुरा के पास पीछे से ट्रक संख्या UP14AT8341 ने बाइक संख्या DL5SAL6772 को टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों की मौत हुई है। इलाज के लिए तीनों को अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, रात में ही पंचनामा बनने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।