संभल में स्कॉर्पियो की टक्कर से ग्रामीण की मौत:स्कूटी से घर लौट रहा था, चालक पर FIR

Nov 7, 2025 - 22:00
 0
संभल में स्कॉर्पियो की टक्कर से ग्रामीण की मौत:स्कूटी से घर लौट रहा था, चालक पर FIR
संभल में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक स्कूटी सवार ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सड़क हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे संभल जनपद की चंदौसी तहसील के बहजोई कोतवाली अंतर्गत गांव परतापुर के पास हुआ। गांव राजपुर निवासी मलखान सिंह अपनी स्कूटी से बहजोई ईंट भट्टे से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बहजोई-संभल मार्ग पर स्थित परतापुर चौराहे पर पहुंचे, बहजोई की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मलखान सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुक्रवार को मृतक मलखान सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने स्कॉर्पियो चालक प्रताप पुत्र हरिओम, निवासी गांव इटउआ, थाना वजीरगंज, जनपद बदायूं के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कोतवाल संत कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों की मांग पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0