संभल के कोतवाली क्षेत्र स्थित हिन्द स्टेडियम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स सैनिक सम्मेलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जवानों को प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड्स मुरादाबाद डिवीजन राम नारायण रहे। जबकि चिकित्सा अधिकारी सम्भल डॉ. नीरज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कमांडेंट होमगार्ड्स सम्भल ज्ञान प्रकाश ने किया। जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जनपद सम्भल के सभी होमगार्ड्स जवानों के लिए इस सैनिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करना और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से जागरूक बनाना है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जवानों की ब्लड प्रेशर, मधुमेह और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही तनाव प्रबंधन, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। ज्ञान प्रकाश ने इस बात पर जोर दिया कि होमगार्ड्स जवान समाज की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। चाहे वह सड़क पर यातायात ड्यूटी हो, बाजार में व्यवस्था बनाए रखना हो या किसी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करनी हो। ऐसी परिस्थितियों में उन्हें प्राथमिक इलाज की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में वे तुरंत मदद कर सकें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज शर्मा ने जवानों को फ़र्स्ट एड और सीपीआर का सीधा प्रदर्शन दिया। उन्होंने समझाया कि किसी व्यक्ति को हृदयगति रुकने जैसी आपात स्थिति में शुरुआती दो मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। यदि उस समय सही ढंग से सीपीआर या प्राथमिक उपचार दिया जाए, तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न परीक्षण किए और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। आयोजन के अंत में, जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश ने सभी अतिथियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।