संभल में 26 दुकानों की जांच, 22 नमूने लैब भेजे:बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, 3 को नोटिस

Jun 5, 2025 - 21:00
 0
संभल में 26 दुकानों की जांच, 22 नमूने लैब भेजे:बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, 3 को नोटिस
संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने शासन के निर्देश के बाद बीज विक्रेताओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। गुरुवार को गठित टीम ने बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की। टीम में उप कृषि निदेशक अरुण त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा और अपर जिला कृषि अधिकारी शामिल थे। जनपद में 26 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने 22 बीज नमूने एकत्र किए और 3 दुकानदारों को नोटिस जारी किए। सभी एकत्र किए गए बीज नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि कोई नमूना मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ बीज नियंत्रण आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग जनपद में लगातार निगरानी कर रहा है। विभाग ने सभी विक्रेताओं से खाद और बीज का नियमानुसार विक्रय करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखने, खसरा खतौनी के अनुसार उर्वरक बेचने और दुकानों पर सभी आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित करने को कहा है। इससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0