संभल जिले में अज्ञात चोरों ने रात्रि गश्त को चकमा देकर आठ घरों के ताले तोड़ दिए। इनमें से पांच घरों से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित पांच लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। तीन घरों में जाग होने के कारण चोर केवल ताले ही तोड़ पाए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में चोरी की इस वारदात को संदिग्ध बताया है। यह घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव अजीजपुर में रविवार रात को हुई। अज्ञात चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए गांव के आठ घरों को निशाना बनाया। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मेघपाल सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि चोरी हुए सभी घरों के बीच की दूरी 400-500 मीटर है, जिससे वारदात की प्रकृति पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित कुंवरपाल ने बताया कि उनके घर का ताला तोड़कर 20,000 रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है। जेपी सिंह ने जानकारी दी कि चोर उनके घर से तीन हजार रुपए नकद और मंगलसूत्र समेत अन्य कीमती सामान ले गए। भोलाशंकर के अनुसार, उनके घर से नकदी, जेवर, बर्तन और कपड़े चोरी हुए हैं। सुरेंद्र ने बताया कि वे दूसरे घर में सो रहे थे और उनके घर के ताले तोड़कर चोरी की गई। प्रवेश ने बताया कि वे घर में ही सो रहे थे और दरवाजा खुला था चोर केवल कपड़े ले गए जिन्हें वे घर के पीछे फेंक कर भाग गए।