संभल में SDM-CO कार्यालय के पास कूड़े में लगी आग:लोगों ने आग जानबूझकर लगाए जाने की जताई आशंका

Jun 1, 2025 - 21:00
 0
संभल में SDM-CO कार्यालय के पास कूड़े में लगी आग:लोगों ने आग जानबूझकर लगाए जाने की जताई आशंका
संभल में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास स्थित खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में आग लग गई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आग की ऊंची लपटें दिख रही हैं। पिछले कुछ दिनों में सम्भल जिले में दो अग्निकांड पहले ही हो चुके हैं। इन घटनाओं से आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकारी कार्यालयों के नजदीक कूड़े में आग लगने से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस खाली प्लॉट में नियमित रूप से कूड़ा फेंका जाता है। प्लॉट की समय पर सफाई नहीं होती है। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। कुछ लोगों ने आग जानबूझकर लगाए जाने की आशंका जताई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम, 1986 और नगर निगम नियम के अनुसार सरकारी दफ्तर, अस्पताल, स्कूल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के पास कूड़े में आग लगाना अपराध है। इस नियम के उल्लंघन पर 5000 से 25000 रुपये तक का जुर्माना और गिरफ्तारी का प्रावधान है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0