पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए संभल से एक राहत वाहन रवाना किया गया है। मुरादाबाद मंडल की पंजाब बाढ़ सहायता कॉर्डिनेशन कमेटी ने सोमवार शाम 5 बजे किसान हाट कम्प्लेक्स, एचोडा कंबोह से डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर के लिए यह वाहन भेजा। यह वाहन बाढ़ प्रभावित चार गोद लिए गए गांवों में खाद, बीज और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करेगा। इस सेवा कार्य में कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह और जनरल सेक्रेटरी डी.एन. सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें राहत सामग्री जुटाने में गुरुद्वारा साहिब छावी, फूलपुर, जगुआ, खनसाल, नगलिया, ढकिया सहित कई गांवों के प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम सभा एचोडा कंबोह के प्रधान लवकुश शर्मा, कमेटी के उपाध्यक्ष मुशीर तरीन, शाहनवाज संभली, विजय पाल सिंह, राजवीर सिंह और बढ़ा ताजुद्दीन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर डीएन सिंह ने बताया कि गुरु महाराज की कृपा से यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल राहत सामग्री भेजना नहीं, बल्कि मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश करना है। कल गांव मन्नीखेड़ा और गुरुद्वारा साहिब भड़वाड़ा के प्रतिनिधि भी डेरा बाबा नानक पहुंचकर राहत वितरण कार्य में शामिल होंगे। यह पूरा अभियान गुरु घर की सेवा भावना से प्रेरित है।