संभल से हज 2026 के लिए 536 यात्रियों का चयन किया गया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद अब यात्रियों की मेडिकल जांच शुरू हो गई है। जिला अस्पताल में 23 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में यात्रियों की फिटनेस जांची जाएगी। हज ट्रेनर तक़ी अशरफ़ एडवोकेट के अनुसार, इस वर्ष जिले से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए। हज कमेटी के निर्देशानुसार सभी चयनित यात्रियों को मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र यात्रियों की शारीरिक क्षमता सुनिश्चित करेगा। जिला अस्पताल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विशेष मेडिकल काउंटर स्थापित किया गया है। हज ट्रेनर अब्दुल ख़ालिक़ व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। हाजी नदीम और उनके सहयोगी यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी मेडिकल रिपोर्ट डाक द्वारा या हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड करें। अतिरिक्त जानकारी के लिए यात्री हज फैसिलिटी सेंटर, मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम, तेल मंडी संभल से संपर्क कर सकते हैं।