बिजनौर जिले के किरतपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। पेट्रोल मैन के पद पर कार्यरत संविदा कर्मी दिनेश की हाई टेंशन लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के चाचा राजेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ प्रमोद, जेई अजय सैनी और सब स्टेशन ऑपरेटर हिमांशु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेंद्र का कहना है कि इन अधिकारियों ने दिनेश को हाई टेंशन लाइन का फॉल्ट ठीक करने भेजा था। दिनेश इस काम में प्रशिक्षित नहीं थे। तीनों अधिकारियों पर केस
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह घटना सोमवार को हुई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिनेश की जान गई है।