लखनऊ में जालसाज गिरोह ने विदेशी मुद्रा के नाम पर एक व्यक्ति को तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगों ने पीड़ित को सऊदी अरब की करेंसी दिरहम सस्ते में देने का झांसा दिया, भरोसा दिलाया कि बैंकों में आसानी से बदली जा सकती है। लेकिन जैसे ही रुपए हाथ लगे, नकली नोट और कागज थमा कर फरार हो गए। चिनहट निवासी पीड़ित अखिलेश मेहता ने बताया कि वे अपने दो परिचितों के साथ भरत जैकब से मिलने गए थे। भरत ने दावा किया कि उसके पास सऊदी के 50-50 दिरहम के 1436 नोट हैं, जिन्हें वह कम कीमत पर देने को तैयार है। पहली मुलाकात इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी, लेकिन रकम का इंतजाम न होने के चलते सौदा टल गया। दूसरी बार टेढ़ीपुलिया मछली मंडी के पास मुलाकात हुई, जहाँ दो अज्ञात लोग आए और तीन लाख रुपए लेकर एक थैला सौंप गए। जब थैला खोला गया तो उसमें नकली करेंसी और कागज निकले। पीड़ित ने गुडम्बा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।