सड़क किनारे मिली युवती की लाश, गले पर वार:लखीमपुर खीरी में मृतका की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

Oct 25, 2025 - 18:00
 0
सड़क किनारे मिली युवती की लाश, गले पर वार:लखीमपुर खीरी में मृतका की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी के धौरहरा में शनिवार सुबह सड़क किनारे एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती के गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह घटना कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसवा चौराहे से लगभग 400 मीटर आगे रेहुवा–सरसवा मार्ग पर स्थित एलिमेंट्री स्कूल के पास हुई। सुबह करीब सात बजे बच्चों ने सड़क किनारे शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही धौरहरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर जिला मुख्यालय भेजा। मृतका की पहचान नीलम यादव (25 वर्ष) पत्नी श्याम यादव, निवासी ग्राम वाली, थाना धौरहरा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के गले पर धारदार हथियार से गहरे कट के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी धौरहरा ने जानकारी दी कि मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। युवती की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0