सड़क हादसे में युवक घायल:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 100 मीटर दूर जाकर गिरी

Jul 22, 2025 - 12:00
 0
सड़क हादसे में युवक घायल:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 100 मीटर दूर जाकर गिरी
बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक और सड़क हादसा सामने आया है। चरनगहिया स्थित बेल्हा मंदिर के पास सोमवार रात करीब 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की पहचान भगवानपुर निवासी राजेश के रूप में हुई है। वह रात में बाइक से लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 100 मीटर दूर जा गिरी। पुलिस मामले की जांच कर रही राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहराइच के हायर सेंटर रेफर कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बहराइच में उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। टक्कर मारने वाला वाहन और चालक फरार है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0