सपा सांसद के मकान की तुड़ाई जारी:SDM के आदेश पर सैडबैक हटाने का काम शुरू, 1.40 लाख का जुर्माना जमा

Sep 14, 2025 - 18:00
 0
सपा सांसद के मकान की तुड़ाई जारी:SDM के आदेश पर सैडबैक हटाने का काम शुरू, 1.40 लाख का जुर्माना जमा
संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की तुड़ाई का काम छठे दिन भी जारी है। चंदौसी के ठेकेदार की देखरेख में 5-6 मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। मकान के पिलर और दीवारों को हटाया जा रहा है। थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीपा सराय स्थित बर्क मंजिल से चार फीट चौड़ा सैडबैक हटाया जा रहा है। एसडीएम संभल विकास चंद्र ने 12 अगस्त को बिना नक्शा पास के निर्माण मामले में आदेश दिया था। सांसद को 151 वर्ग फीट (1 मीटर x 14.30 मीटर) सैडबैक हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही सांसद ने स्वयं मजदूर लगाकर तुड़ाई शुरू कर दी। 14 मई को सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने स्वयं को पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का वारिस बताते हुए पक्षकार बनाने की मांग की थी। हालांकि, नगर पालिका परिषद के रजिस्टर में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम दर्ज मिला। सांसद के अधिवक्ता कासिम जमाल के अनुसार, एसडीएम ने धारा 9 के तहत 1.35 लाख रुपये और नक्शा संशोधन के लिए 5,707 रुपये का जुर्माना लगाया था। यह राशि 12 अगस्त को ही जमा कर दी गई। पुराना निर्माण हटाने और नई दीवारें बनाने में लगभग 15-20 दिन का समय लगेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0