कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, लव यू माई शुगर डैडी। इस पोस्ट में उन्होंने चहल को टैग भी किया था। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स का मानना है कि समय रैना ने इस पोस्ट के जरिए चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पर तंज कसा है। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद धनश्री वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डॉगी की फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, डोंट वरी गाइज मेरी मम्मा का अच्छा 'समय' ही चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने नींबू मिर्ची वाला GIF भी लगाया, जिस पर लिखा था, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला। अब कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि धनश्री ने अपनी इस पोस्ट से समय रैना की 'शुगर डैडी' वाली पोस्ट का जवाब दिया है। वहीं, इसके अलावा समय रैना और चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के पॉडकास्ट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें समय ने न सिर्फ चहल के साथ अफेयर की खबरों पर बात की, बल्कि मजाकिया अंदाज में 4 करोड़ रुपए की एलिमनी पर भी तंज कसा था। बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से शादी की दिसंबर 2020 में हुई। वहीं, जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, ऐसी खबरें आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी थी, जिसे उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान में खारिज कर दिया था। वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक की सुनवाई के दौरान एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- बी योर ऑन शुगर डैडी। इस पर धनश्री वर्मा ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि अगर युजवेंद्र उन्हें आखिरी मैसेज देना चाहते थे, तो वो टी-शर्ट में लिखने की बजाय वॉट्सऐप भी कर सकते थे।