संभल में सोमवार सुबह 9 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। आग लगते समय पूरा परिवार घर के अंदर फंसा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जान की परवाह किए बिना आग में घिरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल विभाग की टीम दो घंटे से आग बुझाने में जुटी है, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...