जौनपुर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिला अस्पताल में किडनी, लीवर, शुगर, डेंगू और मलेरिया समेत 40 प्रकार की जांचें की जा रही हैं। जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा भी शुरू होने वाली है। जिला अस्पताल की लैब में रोजाना 50 से 60 मरीजों की जांच हो रही है। लैब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहती है। मरीजों को जांच के आधे घंटे के भीतर ही रिपोर्ट मिल जाती है। जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर रक्त संबंधी जांचें की जा रही हैं। अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ जनपद के साथ-साथ आसपास के जिलों के मरीज भी ले रहे हैं। निजी अस्पताल जाना पड़ता है
मरीज पंजीकरण कराकर नियमित रूप से डायलिसिस करा सकते हैं। जानकारी के अभाव में कई मरीज और उनके परिजन निजी अस्पतालों का रुख करते हैं। इससे उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। अब सरकारी अस्पतालों में भी गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।