लखनऊ में आज जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ राजधानी के सर्राफा व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक डालीगंज स्थित उनके कार्यालय, केके हॉस्पिटल के निकट होगी। इसमें सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा, व्यापारिक चुनौतियों और हालिया घटनाओं से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रमुख सर्राफा व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी ने बताया कि सर्राफा बाजारों में चोरी, ठगी और पार्किंग की बढ़ती समस्या को लेकर व्यापारी लंबे समय से समाधान की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपेक्षा है। माहेश्वरी के अनुसार, पुलिस-प्रशासन के साथ इस तरह के संवाद से व्यापारियों और आम जनता दोनों का विश्वास मजबूत होता है। बैठक में व्यापारियों के सुझावों पर विचार कर एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसका उद्देश्य लखनऊ के सर्राफा बाजार को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है।