सहारनपुर नगर निगम में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में कुल सात शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण हो गया। वार्ड 31 मानकमऊ के ओमप्रकाश सैनी ने गोगा महाड़ी के पास स्थित शौचालय की नियमित सफाई की मांग की। वार्ड 62 पक्का बाग नाहरशाह के जावेद अख्तर ने नालियों की सफाई का मुद्दा उठाया। वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी के अरविंद कुमार ने गली नंबर 5 में सफाई न होने की शिकायत की। इस समस्या का तत्काल समाधान किया गया। क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को भेजकर सफाई कार्य करवाया गया। जीआईएस सर्वे के आधार पर गलत बिल भेजने की तीन शिकायतें सामने आईं। वार्ड 63 मंसूर कॉलोनी से मोहम्मद साजिद और मोहम्मद नाजिम ने शिकायत की। वार्ड 66 नदीम कॉलोनी की बीना ने भी यही समस्या रखी। अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वार्ड 55 मिशन मार्केट के सागर चावला ने एक अनधिकृत विज्ञापन बोर्ड हटाने की मांग की। प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।