सहारनपुर में चालक ने रची लूट की झूठी कहानी:पुलिस ने किया खुलासा, गबन के आरोप में अरेस्ट

Dec 15, 2025 - 22:00
 0
सहारनपुर में चालक ने रची लूट की झूठी कहानी:पुलिस ने किया खुलासा, गबन के आरोप में अरेस्ट
सहारनपुर की नागल थाना पुलिस ने एक बस चालक द्वारा रची गई झूठी लूट की कहानी का खुलासा किया है। चालक ने गबन की नीयत से यह साजिश रची थी। पुलिस ने सोमवार शाम को आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से गबन की गई नकदी, मोबाइल फोन और बस की चाबी बरामद की। यह घटना 14 दिसंबर 2025 की है। पंजाब के होशियारपुर निवासी बस चालक सर्वजीत सिंह एक ट्रैवल कंपनी की मिनी बस लेकर बुकिंग पर गांव मीरपुर मोहनपुर पहुंचा था। शाम को उसने बस मालिक को फोन कर बताया कि कुछ अज्ञात बाइक सवार युवकों ने हथियार दिखाकर उससे नकदी, मोबाइल फोन और बस की चाबी लूट ली है। बस मालिक ने तुरंत नागल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और चालक के बयानों का तकनीकी साक्ष्यों से मिलान किया। जांच के दौरान पुलिस को कई विरोधाभास मिले, जिससे कहानी पर संदेह बढ़ गया। गहन पूछताछ के बाद चालक ने सच्चाई स्वीकार कर ली। पुलिस पूछताछ में सर्वजीत सिंह ने बताया कि उसके पास पिछली बुकिंग से प्राप्त रकम थी, जिसे उसने अपनी निजी जरूरतों पर खर्च कर दिया था। बस मालिक को पैसे वापस करने से बचने और खुद को बचाने के लिए उसने लूट की यह झूठी कहानी बनाई और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बस के अंदर छिपाए गए 14,100 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और बस की चाबी बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गबन और झूठी सूचना देने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0